Education

JEE Main 2023: 10 जनवरी को होने वाली सुनवाई में फैसला संभव..

एक तरफ जहां देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के पहले सत्र यानि जनवरी 2023 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण हेतु आवेदन प्रक्रिया चल रही है तो वहीं दूसरी ओर इसके जनवरी में आखिरी दिनों में आयोग के कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग हो रही है। जेईई मेन परीक्षा के कुछ उम्मीदवारों ने सीबीएसई बोर्ड और महाराष्ट्र बोर्ड की हायर सेकेंड्री (कक्षा 12) की परीक्षाओं के भी इसी दौरान आयोजित किए जाने और प्रवेश परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम 75 फीसदी अंकों की सीमा में छूट की मांग को लेकर एक याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई है। इस याचिका पर आज यानि बुधवार, 4 जनवरी 2023 को हुई सुनवाई के बाद इसे 10 जनवरी को फिर से सुनवाई के लिए टाल दिया गया है।

सुनवाई में फैसला संभव

बॉम्बे उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीशों न्यायमूर्ति एसवी गंगापुरवाला और न्यायमूर्ति संदीप वी. मारणे की खण्डपीठ ने याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं को जेईई मेन 2023 परीक्षा की अधिसूचना को प्रस्तुत करने का और समय देते हुए अगली तारीख 10 जनवरी दी है। उम्मीदवारों द्वारा दायर इस याचिका में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित किए जा रहे प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन इसी दौरान होने और जनवरी सेशन की तैयारी में काफी कम समय मिलने के चलते इसके आयोजित की तारीख आगे बढ़ाई जाए। साथ ही, याचिका में न्यूनतम अंकों की अनिवार्यता में छूट इस साल भी दिए जाने की मांग की गई है।

बता दें कि देश भर के विभिन्न आइआइटी, एनआइटी व अन्य में इंजीनियरिंग यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन जनवरी और अप्रैल माह के दौरान घोषित तारीखों पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा किया जाना है। पहला सेशन जनवरी में 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 तारीखों पर आयोजित किया जाएगा।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services