Education

ITI पास के लिए यहाँ निकली भर्तियां, करे अप्लाई

ITI के बाद ट्रेड अपरेंटिसशिप करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में आवेदन का आज अंतिम दिन है. यह अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग खेत्री कॉपर कॉम्प्लेक्स, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में होगी. इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को 10+2 सिस्टम के अंतर्गत 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए. हालांकि, मेट माइंस एवं ब्लॉस्टर माइंस, दो ऐसे हैं जिनके लिए किसी तरह की तकनीकी योग्यता नहीं मांगी गई है.

अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग वैकेंसी डिटेल 2022:-
मेट (माइंस)- 60
ब्लॉस्टर (माइंस)- 100
डीजल मैकेनिक- 10
फिटर-30
टर्नर- 5
वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक- 25
इलेक्ट्रिशियन- 40
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 6
ड्रॉफ्ट्समैन सिविल- 2
ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल- 3
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 2
सर्वेयर- 5
रेफ्रीजेरेशन एवं एयर कंडिशनर- 2

महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 1 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 15 जुलाई 2022
शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी- 10 अगस्त 2022

चयन प्रक्रिया:-
अपरेंटिस पदों पर कैंडिडेट्स का चयन ITI एवं 10वीं में प्राप्त हुए मार्क्स के आधार पर होगा. ITI के स्कोर को 30 प्रतिशत वेटेज मिलेगा. जबकि 70 प्रतिशत वेटेज 10वीं के स्कोर को मिलेगा. जिन पदों के लिए ITI नहीं मांगा गया है उसके लिए चयन में 10वीं के मार्क्स को 100 प्रतिशत वेटेज प्राप्त होगा.

Related Articles

Back to top button