Uncategorized

आईआरपीआरए – 40 अंडर 40: रीजनल पीआर में उत्कृष्ट योगदान के लिए युवा प्रोफेशनल्स सम्मानित

देशभर से चयनित प्रतिभाओं को मिला राष्ट्रीय मंच, पाँच प्रमुख श्रेणियों में दिए गए पुरस्कार

इंदौर | जनवरी, 2026।
इंडियाज़ रीजनल पीआर अवॉर्ड्स (आईआरपीआरए) – 40 अंडर 40 का चौथा संस्करण शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस बहुप्रतीक्षित आयोजन में देशभर के उन युवा पब्लिक रिलेशंस प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 40 वर्ष से कम उम्र में अपने उत्कृष्ट कार्य, रणनीतिक सोच और नवाचार के माध्यम से रीजनल पीआर इंडस्ट्री में उल्लेखनीय पहचान बनाई है।इस प्रतिष्ठित पहल का उद्देश्य रीजनल भारत से उभर रही पीआर प्रतिभाओं को पहचान देना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध कराना है। चयन प्रक्रिया वरिष्ठ इंडस्ट्री लीडर्स और कम्युनिकेशन एक्सपर्ट्स की ज्यूरी द्वारा की गई, जिसमें प्रतिभागियों के कार्य, प्रभाव और इनोवेशन को प्रमुख आधार बनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रभावशाली पैनल डिस्कशन से हुई, जिसका विषय रहा — “रीजनल मार्केट्स ऐज़ ग्रोथ इंजन: ब्रांड्स मेट्रो शहरों से बाहर पीआर बजट क्यों शिफ्ट कर रहे हैं”। चर्चा के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार टियर-2 और टियर-3 शहर आज ब्रांड ग्रोथ के नए केंद्र बन रहे हैं और कंपनियां अब लोकल स्ट्रैटेजी व मजबूत रीजनल पीआर नेटवर्क पर अधिक भरोसा कर रही हैं।इस वर्ष आईआरपीआरए – 40 अंडर 40 के अंतर्गत पाँच प्रमुख कैटेगरीज़ में पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें ब्रांड बिल्डिंग, रूरल एरिया, क्रिएटिव कैंपेन, हेल्थकेयर कम्युनिकेशन और स्टार्टअप पीआर जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया गया। कुल 20 पीआर प्रोफेशनल्स के साथ-साथ 20 पीआर एजेंसियों को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहा गया।इस अवसर पर आईआरपीआरए के आयोजक पवन त्रिपाठी ने कहा कि आईआरपीआरए का उद्देश्य शुरू से ही रीजनल भारत में मौजूद प्रतिभाशाली पीआर प्रोफेशनल्स को पहचान दिलाना रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्करण में देश के विभिन्न हिस्सों से मिली भागीदारी यह दर्शाती है कि प्रभावशाली कम्युनिकेशन लीडरशिप अब केवल मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रही है।बेस्ट इमर्जिंग पीआर स्ट्रैटेजिस्ट कैटेगरी में रणनीतिक सोच और प्रभावी प्लानिंग के लिए निखिल स्वामी (पंजाब), प्रशांत बक्सी (गुजरात), हनी के. भार्गव (हरियाणा), राजेश हिंगू (गुजरात), स्वाति चक्रवर्ती (वेस्ट बंगाल) और श्रद्धा भट्टाचार्य (मुंबई) को सम्मानित किया गया।बेस्ट रूरल एरिया पीआर कैंपेन कैटेगरी में ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जुड़ाव और प्रभावी संचार अभियानों के लिए हमद मोहम्मद अतीक रहमान बेरलाश्कर (असम) और सुरभि चौरसिया (मध्य प्रदेश) को पुरस्कार मिला।बेस्ट क्रिएटिव एंटरटेनमेंट कैंपेन कैटेगरी में मानसी राठी (दिल्ली), धनश्री शर्मा (दिल्ली), रिक्ती शाह पंचाल (गुजरात), अमेय अंबरकर (महाराष्ट्र) और बिजयेता त्रिपाठी (ओडिशा) को उनके इनोवेटिव और क्रिएटिव अभियानों के लिए सम्मानित किया गया।बेस्ट हेल्थकेयर कम्युनिकेशन कैंपेन कैटेगरी में हेल्थ सेक्टर में जागरूकता और भरोसे को मजबूत करने वाले अभियानों के लिए रविंदर भारती (महाराष्ट्र), अनुभूति श्रीवास्तव, ओजस्वी शर्मा (चंडीगढ़) और गुरप्रीत नोंगकिनरिह (असम) को अवॉर्ड प्रदान किए गए।वहीं, स्टार्टअप्स के लिए बेस्ट पीआर कैंपेन कैटेगरी में उभरते स्टार्टअप ब्रांड्स के लिए प्रभावी पीआर रणनीतियाँ लागू करने हेतु शेवानी ठाकुर गुप्ता (जम्मू-कश्मीर), मधुप्रिया सेनगुप्ता (वेस्ट बंगाल) और पबीता मिश्रा (ओडिशा) को सम्मानित किया गया।आईआरपीआरए – 40 अंडर 40 प्लेटफॉर्म आज रीजनल पब्लिक रिलेशंस में उत्कृष्टता का प्रतीक बन चुका है, जो इनोवेशन, स्थानीय समझ और उद्देश्यपूर्ण स्टोरीटेलिंग के माध्यम से भारतीय कम्युनिकेशन इंडस्ट्री को नई दिशा देने वाले प्रोफेशनल्स को आगे ला रहा है।

Related Articles

Back to top button