Sports

IPL की नई फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को अपनी टीम का मेंटर किया नियुक्त

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में दो नई टीमें अपना जलवा दिखाती नजर आने वाली है जिसमें एक लखनऊ की टीम भी होगी। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को बिल्ड करना शुरू कर दिया है और इस कड़ी में गौतम गंभीर को टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। इससे ठीक पहले यानी शुक्रवार को इस फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को हेड कोच के पद पर नियुक्त किया था। गौतम गंभीर आइपीएल के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार चैंपियन भी बनाया था। वहीं बतौर बल्लेबाज भी गौतम गंभीर का आइपीएल में काफी अच्छा रिकार्ड रहा है। 

40 साल के गौतम गंभीर इस वक्त राजनीति में सक्रिय हैं और लोक सभा सांसद हैं। हालांकि इन दिनों वो कमेंट्री में भी काफी एक्टिव नजर आते रहे हैं। 2003 से लेकर 2018 तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले गौतम गंभीर भारत को दो वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में अपनी बड़ी भूमिका के लिए भी जाने जाते हैं। साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रन जबकि साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप में 112 गेंदों पर मैच जिताऊ 97 रन की पारी खेली थी। 

गौतम गंभीर ने आइपीएल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वो सबसे सफल कप्तान केकेआर के लिए साबित हुए थे और इस टीम को साल 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था। वहीं उन्होंने अपने आइपीएल क्रिकेट करियर में 154 मैचों में 4217 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 93 रन था। वहीं भारत के लिए उन्होंने 58 टेस्ट मैच में 4154 रन, 147 वनडे मैचों में 5238 रन जबकि 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 932 रन बनाए थे। दिसंबर 2018 में उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया था और फिर राजनीति में आ गए थे। 

गौतम गंभीर को मेंटर नियुक्त किए जाने के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि गंभीर का क्रिकेट करियर काफी प्रभावशाली रहा है और उनका आरपीएसजी परिवार में स्वागत है। वहीं इस भूमिका के लिए चयनित किए जाने के बाद गंभीर ने कहा कि मैं डा. गोयनका और उनके ग्रुप का धन्यवाद अदा करता हूं। मेरी कोशिश होगी कि मैं इस टीम को विनर बनाऊं क्योंकि टूर्नामेंट जीतने की ललक मेरे मन में अभी भी चौबीसों घंटे चलती रहती है। 

Related Articles

Back to top button