Sports

IPL 2021 से पहले आंद्रे रसेल ने किया कमाल, मात्र इतनी गेंदों में बनाया अर्धशतक

CPL 2021 का तीसरा मुक़ाबला जमैका तल्लावाह और सेंट लूसिया किंग्स के मध्य खेला गया। इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेलते हुए हर किसी के होश उड़ा दिए है। रसेल ने जमैका तल्लावाह की ओर से बल्लेबाजी करते हुए केवल 14 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है। इस मैच में रसेल ने 357.14 की स्ट्राइक रेट से रन जड़े। कैरेबियाई बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह अर्धशतक CPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक रहा है। रसेल ने अपनी 50 रन की नाबाद पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़ दिए। विस्फोटक रसेल की पारी के दम पर ही जमैका की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 255 रन बना कर इतिहास रच दिया। रसेल से पहले ये रिकॉर्ड जेपी ड्यूमिनी के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में 15 गेंदों में फिफ्टी रन जड़े।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रसेल टी-20 इतिहास के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं, जिन्होंने दो बार 14 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली है। इससे पहले उन्होंने लंका प्रीमियर लीग 2020 में कोलंबो के लिए खेलते हुए रसेल ने 14 गेंदों में फिफ्टी राण जड़ दिए। हम बता दें कि रसेल ने 50 में से 48 रन चौके-छक्के से इस टारगेट को पूरा किया। रसेल ने पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज के एक ओवर में 4 छक्के मारे। जहां उन्होंने रहाब के 19 वें ओवर में 29 रन जड़ दिए। वहाब ने 3 ओवर में 61 रन दिए। रसेल के अलावा केनर लुईस ने 48, वॉल्टन ने 47 रन और हैदर अली ने 35 रन बनाए। जमैका टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 26 गेंद पर 38 रन बना लिए।

हम बता दें कि उनकी इस पारी से KKR के फैंस बहुत ही खुश होंगे। रसेल IPL में KKR से खेलते हैं। पिछले कुछ समय से वे फॉर्म में नहीं थे। IPL 2021 का दूसरा दौर 19 सितंबर से UAE में शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button