CORPORATE

सिल्वर ETF से अब तक निवेशकों को नुकसान, पहले पांच महीने घाटे में रहे

ETF में निवेश के फायदे

  • शेयरों की तरह ETF की खरीद-फरोख्त होने से कीमतों पर नजर रखी जा सकती है।
  • ETF हर रोज निवेश की जानकारी देते हैं, जिससे इसमें निवेश ज्यादा पारदर्शी होता है।
  • ETF को आसानी से बेचा जा सकता है।
  • ETF में निवेश करके अलग-अलग सेक्टर में निवेश किया जा सकता है।
  • ETF डिविडेंड पर आयकर नहीं लगता है।
  • हर ETF के लिए फंड मैनेजर होते हैं, जिससे निवेशक को शेयरों की खरीदारी या बिकवाली नहीं करनी पड़ती है।
  • ETF म्यूचुअल फंड की तुलना में कम खर्च के अनुपात में एक किफायती निवेश करते हैं।
  • ETF में एक्सपेंस रेशियो भी म्यूचुअल फंड की स्कीमों के मुकाबले कम होता है। इसमें एक्सपेंस रेशियो 0.5 से 1% के बीच होता है।
  • इसमें म्यूचुअल फंड्स स्कीम की तरह आपको एग्जिट लोड भी नहीं देना पड़ता।

Related Articles

Back to top button