CORPORATE
सिल्वर ETF से अब तक निवेशकों को नुकसान, पहले पांच महीने घाटे में रहे
ETF में निवेश के फायदे
- शेयरों की तरह ETF की खरीद-फरोख्त होने से कीमतों पर नजर रखी जा सकती है।
- ETF हर रोज निवेश की जानकारी देते हैं, जिससे इसमें निवेश ज्यादा पारदर्शी होता है।
- ETF को आसानी से बेचा जा सकता है।
- ETF में निवेश करके अलग-अलग सेक्टर में निवेश किया जा सकता है।
- ETF डिविडेंड पर आयकर नहीं लगता है।
- हर ETF के लिए फंड मैनेजर होते हैं, जिससे निवेशक को शेयरों की खरीदारी या बिकवाली नहीं करनी पड़ती है।
- ETF म्यूचुअल फंड की तुलना में कम खर्च के अनुपात में एक किफायती निवेश करते हैं।
- ETF में एक्सपेंस रेशियो भी म्यूचुअल फंड की स्कीमों के मुकाबले कम होता है। इसमें एक्सपेंस रेशियो 0.5 से 1% के बीच होता है।
- इसमें म्यूचुअल फंड्स स्कीम की तरह आपको एग्जिट लोड भी नहीं देना पड़ता।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601