लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड क्वान्टा-2025 का भव्य आगाज़

नेपाल, श्रीलंका, रूस और जर्मनी समेत कई देशों के बाल वैज्ञानिक हुए शामिल
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में विज्ञान और नवाचार के संगम का उत्सव शुरू हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड ‘क्वान्टा-2025’ का शुभारंभ बुधवार को हुआ, जिसमें नेपाल, श्रीलंका, रूस, जर्मनी सहित कई देशों के छात्र प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य विज्ञान के रचनात्मक उपयोग से मानवता का विकास करना है। इस अवसर पर 500 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने अपने शोध, प्रोजेक्ट और विचार साझा किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्रबंधक गीता गांधी किंगडन ने सभी देशी-विदेशी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि “विज्ञान तभी सार्थक है जब उसका उपयोग समाज और मानव कल्याण के लिए किया जाए।” उन्होंने युवाओं से नवाचार और पर्यावरण-संतुलन पर आधारित सोच विकसित करने का आह्वान किया।
ओलंपियाड के पहले दिन विज्ञान मॉडल प्रदर्शन, क्विज़, और इनोवेशन प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने ऊर्जा संरक्षण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास जैसे विषयों पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।
आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी वैज्ञानिक सोच प्रदर्शित करने का अवसर देती है और विभिन्न देशों के बीच ज्ञान, विचार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहित करती है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601