बीबीएल स्कूल में इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता कल से शुरू होगी

बरेली। बीबीएल पब्लिक स्कूल पीलीभीत रोड ब्रांच में श्री केके अग्रवाल कप बैडमिंटन चैंपियनशिप इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य डॉ. अल्पना जोशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता बीबीएल पब्लिक स्कूल और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इसका शुभारंभ 28 अगस्त को सुबह 10 बजे होगा।
बरेली बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.एल. खट्टर और सचिव अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में 28 स्कूलों के 350 विद्यार्थी विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की खोज करना है ताकि वे भविष्य में शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601