Institute of Company Secretaries of India की ओर से आयोजित होने वाली CSEET परीक्षा 13 नवंबर को की जाएगी आयोजित
ICSI CSEET 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) की ओर से आयोजित होने वाली CSEET परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी। वहीं इस संबंध में आईसीएसआई की आधिकारिक साइट icsi.edu पर आधिकारिक सूचना उपलब्ध है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को अपने लैपटॉप,डेस्कटॉप के माध्यम से घर ऐसे अन्य सुविधाजनक स्थान से परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि स्मार्ट फोन (मोबाइल) टैबलेट आदि के माध्यम से उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरनमेंट, करंट अफेयर्स और प्रेजेंटेशन एंड कम्युनिकेशन शामिल होंगे।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 दिन पहले जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक साइट icsi.edu पर हॉल टिकट डाउनलोड से जुड़ी अपडेट के लिए विजिट करें। वहीं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए लैपटॉप/डेस्कटॉप की उपलब्धता, निर्बाध बिजली आपूर्ति, निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी आवश्यकताओं का ध्यान रखें, क्योंकि बिजली में बाधा या फिर इंटरनेट कनेक्शन अच्छा नहीं होने से उनकी परीक्षा बाधित हो सकती है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आवेदकों को अपना प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा के लिए, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र रखना आवश्यक है। इसके तहत स्टूडेंट्स, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूआईडी आधार कार्ड, वोटर कार्ड टेस्ट में वैरीफिकेशन के लिए दिखाना होगा। वैलिड फोटो आईडी नहीं दिखाने पर उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कोई भी अध्ययन सामग्री, डिजिटल डायरी या पेन/पेंसिल और पेपर का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, वास्तविक उम्मीदवार के अलावा कोई भी व्यक्ति परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होगा। सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोगाम में दाखिले के लिए CSEET एग्जाम पास करना अनिवार्य है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601