Politics

इंदिरा देवी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, महिलाओं में दिखा उत्साह

हिसार। हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा देवी ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में अभियान चलाया और वोटों की अपील की। उनके इस तूफानी जनसंपर्क अभियान व मिलनसार स्वभाव का ग्रामीणों, खासकर महिला वर्ग में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
कार्यक्रमों में इंदिरा देवी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे और उनका परिवार हिसार क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में सदैव साथ रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से अपनी की कि तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए ईमानदार व मेहनती व्य​क्ति चौ. रणजीत सिंह को विजयी बनाएं। ग्रामीणों ने उनकी बात का समर्थन करते हुए पुरजोर समर्थन की बात कही।
इंदिरा देवी ने अपने जनंसकर्प ​अभियान की कड़ी को तेज करते हुए उकलाना हलका के गांव बधावड़ में जनता से मुलाकात की। यहां पर प्रेम सिंह बूरा के आवास पर जलपान कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां पर पूर्व सरपंच लक्ष्मण बूरा, खजान सिंह बूरा, रामेश्वर बूरा, वजीर सिंह बूरा, पालेराम बूरा, कृष्ण बूरा, राजकुमार शर्मा, सुरेश मास्टर, रमेश कुमार, बलजीत सिवाच, संदीप सिवाच सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान इंदिरा देवी पनिहारी गांव भी पहुंची। यहां पर ग्रामीणों व महिलाओं ने उनका स्वागत किया। पनिहारी में गांव के हरिराम के आवास पर आयोजित जलपान कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान गांव के बसपा के पूर्व हलका प्रधान चांदीराम मेहरा, हरिराम, बुधराम, छबीलदास, सूरजमल, बलवान, पूर्व सरपंच हरिनारायण, कृष्ण बैरागी, राजेश पंवार, पवन पंवार, बीरसिंह, रतिराम, खुजानी देवी, संतरो देवी, बिमला, ​प्रियंका, भतेरी, केलो, अनिता, सुनीता, सुमन, प्रियंका व प्रकाश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
इसी तरह बालक गांव में सरपंच सत्यवान ने सूरजमल रेड्डू के आवास पर जलपान कार्यक्रम करवाया। इस अवसर पर शमशेर रेड्डू, ओमप्रकाश रेड्डू, सत्यनारायण शर्मा, रामकिशन नंबरदार, कुलदीप गुणपाल, संतोष रेड्डू, मुकेश रानी, कृष्णा रेड्डू, सावित्री रेड्डू, राजपति रेड्डू, सावित्री, हिना रेड्डू, अनिता रेड्डू, किताबो, नन्ही व सुनीता रेड्डू सहित अनेक ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।

फोटो बीजेपी 5 व 6:-कार्यक्रमों में ग्रामीणों के साथ इंदिरा देवी।

-राजेन्द्र सपड़ा, मीडिया प्रभारी
मोबाइल नंबर-9355557007

Related Articles

Back to top button