Sports
एशिया कप में भारत की शानदार जीत

एशिया कप में भारत की शानदार जीत
15 सितम्बर।
एशिया कप के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए और 9 विकेट गंवाए।
जवाब में भारतीय बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की लाजवाब पारियों की बदौलत भारत ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आग़ाज़ किया।
इस जीत के बाद भारतीय टीम का मनोबल और ऊँचा हो गया है, जबकि पाकिस्तान को अपने आगामी मैचों में रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा।




