National

‘भारत ने दुनिया के सामने ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ का विजन रखा’, वेबिनार में बोले प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, PM Modi post budget webinar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से स्वास्थ्य और आयुर्विज्ञान अनुसंधान पर केंद्रित बजट-बाद (पोस्ट बजट) वेबिनार को संबोधित कर रहे है।

बता दें कि यह वेबिनार उन 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की सीरीज का हिस्सा है, जिनका आयोजन केंद्र सरकार कर रही है। इससे माध्यम से बजट में घोषित पहलों को लेकर विचारों और सुझावों को एकत्र किया जा सके।

‘वन अर्थ, वन हेल्थ’

वेबिनार में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत केवल हेल्थ केयर तक सीमित नहीं है बल्कि एक कदम आगे बढ़कर कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए हमने दुनिया के सामने ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ का विजन रखा है। देश में अच्छे और आधुनिक हेल्थ इंफ़्रा का होना बहुत ज़रूरी है।

आज देश में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तैयार हो रहे हैं। इन सेंटरों में डायबिटीज, कैंसर और हार्ट से जुड़ी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग की सुविधा है। हमारे यहां करीब 9 हजार जन औषधि केंद्र हैं और यहां बाज़ार भाव से बहुत सस्ती दवाएं उपलब्ध हैं। इससे भी ग़रीब और मिडिल क्लास परिवारों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।

क्रिटिकल हेल्थ इंफ्रा को छोटे शहरों तक ले जाया गया

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत क्रिटिकल हेल्थ इंफ़्रा को छोटे शहरों और क़स्बों तक ले जाया जा रहा है। छोटे शहरों में नए अस्पताल तो बन ही रहे हैं… हेल्थ सेक्टर से जुड़ा एक पूरा इको सिस्टम विकसित हो रहा है।


मेडिकल ह्यूमन रिसोर्स के लिए एक बड़ा कदम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में 260 से अधिक मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। मेडिकल सीटों की संख्या 2014 के बाद आज दोगुनी हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज के पास ही 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलना… मेडिकल ह्यूमन रिसोर्स के लिए एक बड़ा कदम है।

भारत के फार्मा सेक्टर ने पूरी दुनिया का जीता भरोसा

पीएम मोदी ने कोरोना काल को याद करते हुए कहा कि कभी-कभी आपदा भी खुद को साबित करने का अवसर लेकर आती है। कोविड काल में भारत के फार्मा सेक्टर ने जिस प्रकार से पूरी दुनिया का विश्वास हासिल किया है वो अभूतपूर्व है। इसे हमें पूंजीकृत करना ही होगा। हम निरंतर यह प्रयास कर रहे हैं कि भारत की विदेशों पर निर्भरता कम से कम हो। भारत में इलाज को सामर्थ्य बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है।


Related Articles

Back to top button
Event Services