Sports

IND vs AUS 1st Test: गिल या राहुल में से कौन होगा ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित की पहली पसंद? टीम इंडिया में मंथन

IND vs AUs Test: इन दोनों के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर इन दोनों को लेकर टीम आगे बढ़ सकती है.

IND vs AUS Test Team India Opening: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar) टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है. कंगारू टीम को जहां पिच की चिंता सता रही है वहीं भारतीय टीम अपने बल्लेबाज़ी क्रम में ओपनिंग को लेकर भ्रम की स्थिति में है. भारतीय टीम के लिए अब तक रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ही ओपनिंग जोड़ीदार के तौर पर नज़र आए है, लेकिन हाल के समय में शुबमन गिल ने बहुत ही शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है जिसकी वजह से वो केएल राहुल के लिए ओपनिंग की राह मुश्किल कर रहे है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Test) बीच खेलें जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले से ही टीम इंडिया अपनी मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश करेगी और ऐसा करने के लिए भारतीय टीम को ठोस शुरुआत की जरुरत होगी. केएल राहुल और गिल इन दोनों के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर इन दोनों को लेकर टीम आगे बढ़ सकती है. शुबमन गिल की अगर बात करें तो ये साल उनके लिए बेहतरीन रहा है. गिल ने 76.90 की औसत से 769 रन बनाए हैं जिसमें एक दोहरे शतक सहित चार शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं.

वहीं केएल राहुल (KL Rahul) के पिछले 10 मुकाबलों में खेलें गए  12 पारियों की बात करें तो राहुल के बल्ले से 28.90 की औसत से मात्र 318 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक शामिल हैं. ओपनिंग के लिए केएल राहुल  (KL Rahul) का मौका बनना मुश्किल लग रहा ऐसे  में केएल राहुल मिडिल आर्डर में अपनी भूमिका के लिए जगह पा सकते हैं, क्योंकि फिलहाल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Fitness) फिट नहीं है जिसकी वजह से केएल राहुल को जिम्मेदारी मिल सकती है और राहुल अपनी बल्लेबाज़ी कला से टीम को मिडिल आर्डर में मजबूती प्रदान कर सकते हैं.

पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जाएगा. भारत के लिहाज से सीरीज बहुत ही अहम है. इस शृंखला का परिणाम ही तय करेगा कि टीम रोहित जून में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी या नहीं. कंगारू पहले ही WTC Final में जगह बना चुके हैं. 

कुछ ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम 

9 से 13 फरवरी: पहला टेस्ट,  नागपुर, 9:30 AM

17 से 21 फरवरी: दूसरा टेस्ट, दिल्ली, 9:30 AM

1 से 5 मार्च:  तीसरा टेस्ट, धर्मशाला, 9:30 AM

9 से 13 मार्च: चौथा टेस्ट, अहमदाबाद, 9:30 AM


दोनों देशों की टीमें: 

भारत (पहले 2 टेस्ट के लिए): रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनाडकट, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर)

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन अगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हैजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबुशैन, नॉथन लॉयन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टॉर्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

Related Articles

Back to top button