प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर बीजेपी सरकार ने हरियाणा के लोगों को ठगने का काम किया : डॉ. सुशील गुप्ता
In the name of Pradhan Mantri Awas Yojana, BJP government cheated the people of Haryana: Dr. Sushil Gupta
राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने सोमवार को अंबाला में बदलाव जनसभा को संबोधित किया। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष गुरपाल सिंह, जिला अध्यक्ष करणवीर लौट, केतन शर्मा, सुखपाल सिंह जिम्मी, डॉ. आरके मिन्हास और रोहित जैन मौजूद रहे। कार्यक्रम में पंडाल खचाखच भर गया। लोगों को बैठने की जगह भी नहीं मिली।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा ये कोई छोटी बात नहीं है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में 15 दिनों में 45 जनसभाएं कर रही है। मैं जहां भी जाता हूं लोग कहते हैं कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो को भी मौका दिया, लेकिन इस बार जनता ने मन बन लिया है कि इस बार अरविंद केजरीवाल को मौका देना है और आम आदमी पार्टी की झाड़ू चलानी है। इस बार हरियाणा का नारा है कि “सबको देखा बार बार, अबकी बार अरविंद केजरीवाल”। अबकी बार हरियाणा में परिवर्तन करना है और आम आदमी पार्टी की सरकार का बनाना है। क्योंकि आपके इसी हरियाणा का लाल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में क्या कमाल किया है जा कर देखिए।
उन्होंने कहा कि इसी हरियाणा का लाल अरविंद केजरीवाल इसी हरियाणा की मिट्टी से निकले और उन्होंने देश के सबसे बड़े संस्थान आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की। इसके बाद इनकम टैक्स के कमिश्नर बने, उस नौकरी को लात मारकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने लगे और गरीबों की लड़ाई लड़ी। इसी हरियाणा के बेटे ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन पूरे देश में खड़ा किया। अरविंद केजरीवाल दिल्ली में मुख्यमंत्री बने तो दिल्ली में बिजली फ्री, पानी फ्री, शिक्षा फ्री, चिकित्सा फ्री, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री करने का काम किया। अरविंद केजरीवाल ने जो काम दिल्ली में किए अब वही काम हरियाणा में भी करके दिखाना है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा के नौजवान को ठगने का काम किया है। मोदी जी ने कहा था 2 करोड़ नौकरी हर साल देंगे और युवाओं से पकौड़ा तलवा रहे हैं। अग्निवीर बनाकर युवाओं की पीठ में छूरा मारने का काम कर रहे हैं। मोदी जी ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन में डीजल 100 पार हुआ, पेट्रोल 110 पार हुआ, टमाटर 250 रुपए किलो बिका, सब्जी महंगी, सरसों का तेल महंगा हुआ। ये बीजेपी भारतीय झूठा पार्टी है। ये लोग दिन रात झूठ बोलने का काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि एक तरफ 10 साल बीजेपी का शासन है। इस डबल इंजन की सरकार ने 3000 सरकारी स्कूल बंद कर दिए। दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की सरकर है जो अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाती है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्विमिंग पूल बनवाए और ग्राउंड बनवाए। दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल पूरे देश में कहीं नहीं है। ऐसे ही स्कूल हरियाणा में भी बनाने का काम करेंगे। आज अरविंद केजरीवाल को जेल मे रखा हुआ है उनका अपराध केवल इतना है कि उन्होंने देश में नई राजनीति की शुरूआत की है। दिल्ली के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि मैं संसद में बोलता था मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया ने शिक्षा का मॉडल दिया उसको जेल में डाल दिया और सतेंद्र जैन ने मोहल्ला क्लीनिका का मॉडल दिया उसको भी जेल में डाल दिया। मैं मोदी जी और बीजेपी से कहना चाहता हूं कि यदि पूरी जिंदगी भी जेल में रखोगे तो हम झूकने वाले नहीं हैं तुमस…
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601