GovernmentPolitics

INDIA गठबंधन की अहम बैठक 19 जुलाई को

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के महागठबंधन INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) की अगली रणनीतिक बैठक 19 जुलाई 2025 (कल) को आयोजित की जाएगी। यह बैठक संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से ठीक पहले होने जा रही है, जिससे इसके राजनीतिक महत्व और अधिक बढ़ गया है।बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सामूहिक रणनीति तय करना, सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर चर्चा करना, और संयुक्त रैलियोंमीडिया मैनेजमेंट जैसे मुद्दों पर ठोस निर्णय लेना है। बैठक में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, डीएमके, शिवसेना (UBT), झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे।

बैठक की अहम बातें इस प्रकार हो सकती हैं:

  • सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूपरेखा।
  • लोकसभा चुनाव में साझा घोषणापत्र का खाका।
  • सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर अभियान।
  • सोशल मीडिया और जनसंपर्क के लिए संयुक्त अभियान की योजना।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, इस बैठक के मुख्य संयोजक होंगे, जबकि नीतीश कुमार और शरद पवार जैसी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति इसे और अधिक रणनीतिक आधार देगी।गौरतलब है कि INDIA गठबंधन अब तक विभिन्न राज्यों में अलग-अलग चुनावों में मिल-जुलकर चुनाव लड़ चुका है, लेकिन अब तक सीट बंटवारे और साझा नेतृत्व पर स्पष्टता नहीं बन पाई है। ऐसे में यह बैठक उस दिशा में निर्णायक मानी जा रही है।
2023 में गठित INDIA गठबंधन का उद्देश्य 2024 के आम चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन को टक्कर देना है। यह अब तक 28 से अधिक विपक्षी दलों को साथ लाकर एक वैकल्पिक राष्ट्रीय गठबंधन के रूप में सामने आया है।
यह बैठक विपक्ष की एकता, दिशा और आगामी लोकसभा चुनावों में उसकी स्थिति तय करने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। देशभर की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि क्या यह गठबंधन एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर सकेगा या फिर आंतरिक मतभेद इसमें बाधा बनेंगे।

Related Articles

Back to top button