12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा

चुनाव आयोग (ECI) आज 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Summary Revision – SSR/SIR) पर एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहा है। इस बैठक को आगामी चुनावी कैलेंडर और लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में राज्यों से प्राप्त फीडबैक, मतदाता सूची में हो रहे नामों के बढ़ते-दिखते अंतर, पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का पंजीकरण, और डुप्लीकेट/अमान्य प्रविष्टियों को हटाने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
चुनाव आयोग का उद्देश्य 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र नागरिकों का नाम सूची में शामिल करना और मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है।
बैठक में यह भी समीक्षा की जाएगी कि कितने राज्यों ने समय पर अपने ड्राफ्ट रोल जारी किए, और जहां देरी हुई, उसके कारणों पर स्थानीय अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। आयोग की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि फाइनल मतदाता सूची निर्धारित समयसीमा के भीतर उपलब्ध कराई जाए, ताकि चुनाव की तैयारियों में किसी प्रकार की बाधा न आए।
अधिकारियों का कहना है कि इस बैठक से निकलने वाले निर्देश आगामी महीनों में होने वाले चुनावों की दिशा तय कर सकते हैं। चुनाव आयोग जल्द ही राज्यों को नए दिशानिर्देश और समयसीमा भी जारी कर सकता है।
जनता और राजनीतिक दल दोनों इस बैठक के नतीजों पर नज़र बनाए हुए हैं, क्योंकि मतदाता सूची का सटीक और अद्यतन होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




