अवैध ई-रिक्शा पर रोक लगे, ट्रैफिक सुधरे: संदीप बंसल

लखनऊ- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ के कोर कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी की बैठक लखनऊ कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर के साथ संपन्न हुई ।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संदीप बंसल ने पुलिस आयुक्त से लखनऊ के सभी थानों में व्यापारियों को समुचित सम्मान दिए जाने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की प्रत्येक माह बैठक सुनिश्चित किए जाने प्रमुख बाजारों एवं सराफा के बाजारों में नियमित पुलिस गश्त बढ़ाए जाने लखनऊ में चल रहे अवैध ई-रिक्शा को बाहर किए जाने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की मांग की
बंसल ने स्वच्छ स्वस्थ पर्यावरण युक्त लखनऊ बनाने के लिए एक बार हटे हुए अतिक्रमण को दोबारा ना लगाया जाए उसके लिए संबंधित थाने के अधिकारियों को जिम्मेदारी दिए जाने और ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किए जाने के लिए लखनऊ के समस्त व्यापारियों के साथ एक बैठक किए जाने का सुझाव दिया ।

पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर ने संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सभी विषयों पर अपनी सहमति जताई और ई-रिक्शा सहित अतिक्रमण के बिंदुओं पर ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए संगठन के साथ अति शीघ्र एक बैठक आयोजित की जाएगी।
पुलिस आयुक्त के साथ आयोजित बैठक में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारी में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री एवं सराफा एसोसिएशन के मंत्री प्रदीप अग्रवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा के प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, युवा महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, दीपेश गुप्ता अनुज गौतम, डॉ रितेश श्रीवास्तव, संजयनिधि अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601