Entertainment

IIFA 2022 : मनीष पॉल और रितेश देशमुख के साथ डांस करते दिखाई दिए सलमान खान,वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल

सुपरस्टार सलमान खान IIFA 2022 में मनीष पॉल और रितेश देशमुख के साथ मस्ती करते दिखाई पड़े। तीनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मनीष पॉल आगे हैं और पीछे रितेश देशमुख, बीच में सुपरस्टार सलमान खान खड़े हुए हैं और तीनों मिलकर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के गाने ‘नाच पंजाबन’ का हुक स्टेप करते हुए रील बना रहे हैं। वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

नाच पंजाबन पर सलमान का डांस
सलमान खान के इस वीडियो को कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘असली मस्ती करना कोई इन तीनों से सीखे।’ बता दें कि वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ये गाना सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हो रहा है। लोग इस गाने के साथ रील्स बना रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Faridoon Shahryar (@ifaridoon)

सलमान-मनीष की IIFA मस्ती
गाने का हुक स्टेप काफी आसान है और विवादों में आने के बावजूद गाने को पसंद किया जा रहा है। बता दें कि वरुण धवन और सलमान खान की ट्यूनिंग काफी कमाल की है और रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में वरुण धवन कई बार किसी न किसी वजह से नजर आते रहे हैं। जब भी वरुण धवन रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में आते हैं तो दोनों ही जमकर मस्ती करते हैं।

सलमान ने किया सिद्धार्थ को रोस्ट
वहीं बात करें IIFA 2022 की तो सलमान खान ने एक तरफ सिद्धार्थ कनन को काफी रोस्ट किया वहीं उनके साथ मिलकर मस्ती भी की। सलमान खान द्वारा सिद्धार्थ को रोस्ट किए जाने का वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर किया गया है जिसकी वजह से दबंग खान को भी काफी ट्रोल किया गया और उनके एटिट्यूड को लेकर सवाल उठाए गए।

Related Articles

Back to top button