Life Style

अगर बनाना चाहते है आपकी तव्चा को चमकदार और बेदाग, तो करे ये उपाय

गोरा और चमकदार दिखने के लिए लड़कियां ब्यूटी पार्लर में काफी ज्यादा पैसे खर्च करने लग जाती हैं. वहीं, हर लड़की को यह समझना जरुरी है कि त्वचा पर कैमिकल यूज करने से स्किन ज्यादा खराब होने लगती है. प्रयास करें कि त्वचा को नेचुरल प्रकार से ही मेंटेन करें. अगर आपका कलर डल हो जा रह है और आप अपने कलर को निखारना चाह रही हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ फेसपैक के बारें में बताने जा रहे हैं, जो काफी असरदार हैं. तो चलिए जानते हैं इन फेसपैक के बारे में विस्तार से…..

चंदन का फेसपैक
चंदन आपकी तव्चा को ठंडा रखता है. वहीं, यह आपके चेहरे से निशान भी हटा देता है.  

ऐसे बनाएं फेसपैक
– इसके लिए आप सर्वप्रथम एक बाउल में चंदन पाउडर डाल लें.  

– अब इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें और इसका पेस्ट बना लें.

– इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगा लें. इसे फेस को सूखने तक रखे. इसके बाद चेहरे को अच्छे से पानी से धो लें. इससे आपकी तव्चा में निखार आ जाएगा.


चावल का आटा और दूध 
चावल का आटा टैनिंग को दूर करने में मदद करता है. यह डेड सेल्स को हटाने का काम करता है. इसके साथ ही यह स्क्रब का भी कार्य करता है.

ऐसे बनाएं फेसपैक
-इसके लिए आप सर्वप्रथम चावल के आटे में दूध को मिला लें .  

-फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. इसके सूखने के बाद स्क्रब करते हुए इसे अच्छे से धो लें.

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button