काली गर्दन को खूबसूरत बनाना चाहती है तो अपनाये ये खास टिप्स
बहुत सी लड़कियों को डीप नैक की ड्रेसेस पहनना बहुत पसंद होता है. डीप नैक की ड्रेसेस पहनने के कारण कई लड़कियों की गर्दन में कालापन आ जाता है. जो देखने में बहुत खराब लगता है. लडकियां अपनी गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करती हैं पर कोई भी तरीका उनकी गर्दन के कालेपन को दूर नहीं कर पाता है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा.
सामग्री- एक चम्मच मुलेठी पाउडर, एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच दूध
बनाने का तरीका- गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच मुलेठी ले ले. अब इसमें थोड़ा सा ग्लिसरीन और एक चम्मच दूध डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. जब ये सूखने लगे तो इसे धीरे-धीरे स्क्रब करते हुए हटाए. अब इसे हलके गुनगुने पानी से धो लें और मॉश्चराइज़र लगाएं. हफ्ते में तीन या चार बार ऐसा करने से आपकी गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601