Politics

मैं एस.आई.टी के समक्ष पेश नही हो पाऊंगा, क्योंकि मैं सुप्रीम कोर्ट में अपने खिलाफ दायर एस.एल.पी में अपने वकीलों की मदद के लिए दिल्ली में मौजूद हूं

चंडीगढ़/20जुलाई: शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज कहा है कि उनके खिलाफ एनडीपीएस मामले की जांच कर रही एसआईटी को सूचित किया कि वह जांच अधिकारी के समक्ष पेश नही हो पाएंगें, क्योंकि वह एन.डी.पी.एस मामले में उनकी नियमित जांच रदद करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका में अपने वकीलों की सहायता के लिए दिल्ली में मौजूद हैं।

सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया के वकील दमनबीर सिंह सोबती ने इस संबंध में एसआईटी को एक पत्र भेजा है।

पत्र में कहा गया है कि एस.आई.टी को सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बारे में पता था कि उसने सरदार मजीठिया को कानून के अनुसार उपलब्ध उपायों की मांग करने से रोकने के लिए जानबूझकर अपनी शक्तियों का दुरूपयोग किया। इसमें कहा गया है कि अकाली नेता एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच के लिए राज्य द्वारा गठित सभी एस.आई.टी के समक्ष पेश हुए हैं और आज एसआईटी के समक्ष उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने का नवीनतम प्रयास कानून तक पहुंच के उनके अधिकार को खत्म करने के मकसद से किया गया है।

पत्र में जोर देकर कहा गया है कि मुख्यमंत्री के नियंत्रण वाली एसआईटी द्वारा निष्पक्ष जांच नही की जा सकती तथा साथ ही असहयोग की झूठी दलील देने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा,‘‘ एसआईटी के चेयरमैन ने आॅन रिकाॅर्ड कहा है कि सरदार मजीठिया द्वारा सहयोग न किए जाने का आरोप लगाया जाएगा।’’ इसमें जोर देकर कहा गया है कि अकाली नेता अपने वकीलों की सहायता के लिए दिल्ली मौजूद हैं और आज एसआईटी के समक्ष पेश नही हो पांएगें।

Related Articles

Back to top button