Religious

अयोध्या में ऐतिहासिक क्षण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया

अयोध्या, 25 नवम्बर 2025: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में मंगलवार को इतिहास रचते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के मुख्य शिखर पर पवित्र केसरिया ध्वज फहराया। मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने के प्रतीक के रूप में आयोजित इस ध्वजारोहण समारोह को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु और देशभर के प्रमुख संत-महात्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “सदियों का दर्द आज विराम पा रहा है। यह क्षण केवल अयोध्या या भारत का नहीं, बल्कि पूरी मानवता के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है।” उन्होंने आगे कहा कि राम एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक मूल्य और आदर्श हैं, जिनसे भारत को विकसित राष्ट्र बनने की प्रेरणा मिलती है।

समारोह के दौरान मंदिर परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पूरे शहर में 24×7 निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और यातायात नियंत्रण जैसे प्रबंध लागू किए गए। मंदिर पर फहराया गया विशेष ध्वज सूर्य प्रतीक, ‘ॐ’ और कोविदर वृक्ष की छवि से सुसज्जित है, जो प्रभु राम के सूर्यवंशीय गौरव और भारतीय आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जा रहा है।

मंदिर निर्माण की प्रक्रिया जनवरी 2024 में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से लगातार चल रही थी। ध्वजारोहण को इस यात्रा के आधिकारिक समापन के रूप में देखा जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि मंदिर प्रांगण के अन्य 14 मंदिरों में भी आगामी दिनों में पूजा-अर्चना और ध्वजारोहण की परंपराएं पूरी की जाएँगी।

देशभर में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिससे लाखों श्रद्धालुओं ने अपने घरों से ही इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षात्कार किया।

Related Articles

Back to top button