GovernmentHealth & BeautySocial

केरल में निपाह वायरस को लेकर हाई अलर्ट

तिरुवनंतपुरम | 4 जुलाई 2025

केरल सरकार ने निपाह वायरस संक्रमण के दो पुष्ट/संदिग्ध मामलों के बाद राज्य के मलप्पुरम, पलक्कड़ और कोझिकोड जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण की पुष्टि जिन दो महिलाओं में हुई है, उनमें एक मलप्पुरम और दूसरी पलक्कड़ जिले से संबंधित है।

संक्रमण की पहचान मलप्पुरम और कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में प्रारंभिक जांच के दौरान हुई। संदिग्ध नमूनों को आगे की पुष्टि के लिए राष्ट्रीय रोग वायरोलॉजी संस्थान (NIV), पुणे भेजा गया है। रिपोर्ट आने तक सभी एहतियात लागू कर दिए गए हैं।

संभावित संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए सरकार ने प्रत्येक जिले में 26 विशेष टीमों का गठन किया है। ये टीमें संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान, निगरानी और जनजागरूकता अभियान का कार्य संभाल रही हैं।

पलक्कड़ जिले के थचनट्टुक्कारा गांव के वॉर्ड 7, 8, 9, 11 और करिम्बुझा क्षेत्र के वॉर्ड 17‑18 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पुलिस की मदद से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम तेज़ी से जारी है। राज्य में हेल्पलाइन नंबर और जागरूकता कैंपेन भी सक्रिय कर दिए गए हैं।

पलक्कड़ की एक 38 वर्षीय महिला मरीज को पेरिंथमलन्ना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी उपचार की अनुमति मांगी गई है। वहीं, कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भी संदिग्ध रोगियों की निगरानी की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने स्पष्ट किया कि,
“सरकार पूरी तरह सतर्क है और निपाह प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा टीम तैयार है।”
राज्य और जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं, और सभी ज़िला कलेक्टरों को कंटेनमेंट जोन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। शाम को स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

निपाह संक्रमण को लेकर केरल सरकार ने बेहद गंभीर रुख अपनाया है। तीन जिलों—पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझिकोड—में गहन सतर्कता बरती जा रही है। संक्रमण की अंतिम पुष्टि NIV पुणे की रिपोर्ट पर निर्भर है। तब तक सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।

राज्य के नागरिकों से अनुरोध है कि वे अफवाहों से बचें, मास्क पहनें, अनावश्यक यात्राओं से परहेज़ करें और किसी भी लक्षण की स्थिति में तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button