GovernmentHaryana

हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक आलोक मित्तल ने संभाला पदभार

पंचकूला 24 दिसंबर। हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक आलोक मित्तल ने आज पंचकूला स्थित हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने ब्यूरो के कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों व कर्मचारी से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान श्री मित्तल ने अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के गठन का उद्देश्य प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। इसके लिए हम सभी को एक अच्छी टीम के रूप में कार्य करना होगा ताकि इसके गठन के उद्देश्य को सफल किया जा सके। निरीक्षण के दौरान श्री आलोक मित्तल ने स्टाफ के सदस्यों के साथ बातचीत की। उन्होंने प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी से उनकी ड्यूटी के बारे में पूछा। श्री मित्तल ने कहा कि ब्यूरो में प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारियों को अपने कार्य को लेकर स्पष्टता होना अत्यंत आवश्यक है। अपने काम को लेकर जितनी स्पष्टता होगी कार्यप्रणाली उतनी ही बेहतर और प्रभावी होगी।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ब्यूरो द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए काम किया जाएगा। इस मामले में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button