Life Style

Happy Friendship Day: फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों को बताएं उनकी अहमियत, भेजें ये खास संदेश

जीवन में दोस्ती का एक खास महत्व होता है. दोस्ती का रिश्ता हर इंसान के दिल के बहुत करीब होता है. ये एक ऐसा रिश्ता माना जाता है, जिसमें किसी तरह का कोई मिलावटी इरादा नहीं होता. इस रिश्ते को साफ दिल से निभाया जाता है. इसी दोस्ती के रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए हर साल अगस्त के महीने में पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता है. 

ये ऐसा रिश्ता माना जाता है कि अगर दोस्ती गहरी और सच्ची हो तो वो ईमानदारी के साथ निभाई जाती है. दोस्तों की जिंदगी में ये दिन काफी खास होता है. दोस्त हर तरीके से एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते दिखाई देते हैं. आज इस खास मौके पर अपने दोस्तों को विश कर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं. 

 वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो
वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2021

– हमारी दोस्ती गणित के जीरो की तरह है

जिसके साथ भी रहेंगे उसकी कीमत बढ़ा देंगे.

– इस दुनिया का एक ही नियम है

प्यार साथ दे ना दे पर यार जरूर साथ देते है.

– दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है

Happy Friendship Day 2021

– दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का दोस्ती राज है

सदा मुस्कुराने का यह कोई पल भर की जान पहचान नहीं है

दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.

Happy Friendship Day 2021

Related Articles

Back to top button