Religious

हनुमान जन्मोत्सव पर्व आज, राशि के अनुसार लगाएं भोग और करें इन मंत्रों का जाप

आज यानी 06 अप्रैल 2023 गुरूवार को भारत में हनुमान जन्मोत्सव का त्योहार मनाया जा रहा है। हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहे इसके लिए राशि अनुसार करें मंत्रों का जाप और लगाएं कुछ खास तरह के भोग।

प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जन्मोत्सव पर्व को देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। माना जाता है कि हनुमान जयंती के शुभ अवसर में बजरंगबली की उपासना करने से साधक के सभी कष्ट और संकट दूर हो जाती हैं

ज्योतिष शास्त्र में भी हनुमान जन्मोत्सव के संदर्भ में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है और जीवन में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाती हैं। बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन राशि के अनुसार, हनुमान जी के मंत्रों का उच्चारण करने से और भोग लगाने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है और साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं

हनुमान जन्मोत्सव पर राशि के अनुसार,म, करें इन मंत्रों का जाप

मेष राशि- मेष राशि के जातक हनुमान जन्मोत्सव के दिन ‘ॐ अं अंगारकाय नमः‘ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें और बजरंगबली को लड्डू का भोग लगाएं।

वृषभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ राशि के जातक ‘ॐ हं हनुमते नमः‘ इस मंत्र का 108 बार जाप करें और उन्हें केसर बूंदी या उससे बने लड्डू का भोग अर्पित करें।

मिथुन राशि- हनुमान जन्मोत्सव के दिन मिथुन राशि के जातक ‘अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।‘ मंत्र का जाप करें और इस दिन इमरती और तुलसी दल का भोग चढ़ाएं।

कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों को यह सलाह दी जाती है कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन वह ‘ॐ अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्।।‘ मंत्र का एक माला जाप करें और उन्हें हलवा का भोग अर्पित करें।

सिंह राशि- हनुमान जी के जन्मदिन पर कर्क राशि के जातक ‘ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट‘ मंत्र का 108 बार जाप करें और पवनसुत को रोट के लड्डू का भोग लगाएं।

कन्या राशि- चैत्र पूर्णिमा के दिन कन्या राशि के जातक ‘अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।‘ मंत्र का एक माला जाप करें। साथ ही बजरंगबली को जलेबी और तुलसी दल का भोग अर्पित करें।

तुला राशि- तुला राशि के जातक हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी के बीज मंत्र ‘ॐ हं हनुमते नम:‘ मंत्र का एक माला जाप करें और महावीर को मलाई-मिश्री का भोग चढ़ाएं।

वृश्चिक राशि- हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर वृश्चिक राशि के जातक ‘ॐ अं अंगारकाय नमः‘ का जाप सुबह और शाम कम से कम 108 बार करें। साथ हनुमान जी को चना और बूंदी का भोग लगाएं

धनु राशि- हनुमान जी के जन्मोत्सव के दिन धनु राशि के जातकों को हनुमान जी के बीज मंत्र ‘ॐ हं हनुमते नम:‘ मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए। साथ ही वह इस दिन उन्हें केले का भोग लगाएं।

मकर राशि- मकर राशि के जातकों को यह सलाह दी जाती है कि वह हनुमान जन्मोत्सव के दिन ‘ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।‘ इस मंत्र का सुबह और शाम कम से कम 108 बार जाप करें। साथ ही उन्हें मोतीचूर के लड्डू का भोग अर्पित करें।

कुंभ राशि- हनुमान जन्मोत्सव के दिन पूजा के समय कुंभ राशि के जातक ‘ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।‘ मंत्र का जाप करें और बजरंबली को सिंदूर का लेप लगाएं। फिर उन्हें तुलसी दल और पंच मिठाई का जाप कराएं।

मीन राशि- मीन राशि के जातक हनुमान जन्मोत्सव के दिन ‘ॐ हं हनुमते नम:‘ मंत्र का जाप करें और बजरंगबली को मलाई-मिश्री और लड्डू का भोग अर्पित करें। माना जाता है कि ऐसा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Related Articles

Back to top button