Religious

Khatu Shyam: खुशखबरी! खाटू श्याम जी तक जाना होगा आसान, अब मिलेगी सीधी रेल कनेक्टिविटी, देखिए पूरी डिटेल

राजस्‍थान के सीकर जिले के रींगस स्थित खाटू श्‍याम धाम जाना अब लोगों के लिए काफी आसान होने वाला है। खाटू श्याम (Khatu shyam) जी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छ खबर है। दरअसल रेलवे अब खाटू श्याम (Khatu shyam) तक सीधी रेल सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। रेलवे द्वारा रींगस के समीप स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र खाटूश्याम जी (Khatu shyam) को सीधे रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दी है। सर्वे का काम शीघ्र ही पूरा करके इस नई रेल लाइन के काम को स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द खाटूश्यामजी तक रेल सुविधा प्राप्त हो सके। इससे विश्व प्रसिद्ध आस्था के केंद्र खाटूश्याम (Khatu shyam) जी तक लोगों को आने वाले समय में सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।

रेल मंत्री ने किया ऐलान

खाटूश्याम जी के दर्शन हेतु प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न माध्यमों जैसे रेल, रोड तथा पैदल मार्ग से दर्शन के लिए आते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां रोजाना करीब 30 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वहीं शुक्रवार, शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या 4 से 5 लाख तक पहुंच जाती है। एकादशी के समय यहां 10 लाख श्रद्धालु आते हैं। वहीं यहां मार्च में जो 15 दिन का मेला लगता है उसमें 30 से 40 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

अभी इस तरह पहुंचते हैं खाटू श्याम

अभी ट्रेन से आने वाले श्रद्धालु रींगस तक रेल से आते हैं। इसके बाद वह विभिन्न साधनों से खाटू तक पहुंचते हैं। रींगस से खाटू तक का सफर सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ने नई योजना बनाई है। रींगस से खाटूश्यामजी तक नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान की है। सर्वे का काम शीघ्र ही पूरा करके इस नई रेल लाइन के काम को हरी झंडी मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services