SocialUttar Pradesh
गो ग्रीन ग्रुप’ ने बरेली को हरा-भरा करने का संकल्प लिया

बरेली: ‘गो ग्रीन ग्रुप’ ने गर्मी और पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए वृक्षारोपण का संकल्प लिया
बरेली के ‘गो ग्रीन ग्रुप’ ने इस साल की भीषण गर्मी और पर्यावरण असंतुलन के मद्देनजर बरेली को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया है। मई से अब तक, ग्रुप ने कॉलोनियों, पार्कों, सड़क किनारों और मंदिरों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया और लोगों को जागरूक किया। आज, ईसाइयों की पुलिया के पास भी वृक्षारोपण किया गया। ग्रुप के सदस्य हरीश भल्ला, सलिल सक्सेना, एस के यादव, ओमेंद्र कुमार, संजीव, अंजलि, और अनीता जी का विशेष योगदान रहा। बरेली की जनता से प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है और यह कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेगा।





