ChhattisgarhState News

छत्तीसगढ़ में ‘गिफ्ट बम’ साजिश का पर्दाफाश

छत्तीसगढ़ पुलिस ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ज़िले में एक सनसनीखेज़ साजिश का पर्दाफाश किया है। एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतारने के लिए होम थिएटर स्पीकर में बम लगाकर गिफ्ट भेजा। वक्त रहते शक होने पर पुलिस ने पार्सल खोलकर सच उजागर कर दिया और बड़ी घटना होने से टल गई।

पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन विनय वर्मा ने दो किलो जिलेटिन, डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री छिपाकर यह ‘गिफ्ट बम’ तैयार किया था। जैसे ही स्पीकर को बिजली से जोड़ा जाता, पूरा इलाका धमाके से दहल जाता। आरोपी ने पार्सल पर फर्जी ‘इंडिया पोस्ट’ का लोगो लगाकर इसे सामान्य डिलीवरी जैसा दिखाने की कोशिश की थी।

पूर्व प्रेमिका के पति को बनाया था निशाना

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अपनी पूर्व प्रेमिका के पति अफसर खान से दुश्मनी रखता था। उसने बड़ी योजना के तहत यह बम तैयार किया। अफसर खान को पार्सल का असामान्य वजन और स्पीकर के पावर पिन पर खरोंच देखकर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

सात लोग सलाखों के पीछे

जांच में विस्फोटक आपूर्ति का पूरा नेटवर्क सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी विनय वर्मा के साथ कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें विस्फोटक सप्लायर, फाइनेंसर और नकली लोगो बनाने वाला भी शामिल है।

गूगल पर करता था खतरनाक खोज

पुलिस ने आरोपी की गूगल हिस्ट्री खंगालने पर पाया कि वह “किसी को बम से कैसे मारा जाए और पुलिस से कैसे बचा जाए” जैसी सर्च करता था। इससे साजिश की गंभीरता और साफ हो गई।

बड़ी त्रासदी टली

अधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते पार्सल की जांच न की जाती, तो पूरा मोहल्ला हादसे की चपेट में आ सकता था। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है और पूरे विस्फोटक नेटवर्क की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button