Social

कोर्ट से पेशी के दौरान भागा गैंगस्टर गिरफ्तार:लखनऊ में चला रहा था हत्या-लूट करने वालों का गिरोह

एसटीएफ ने कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार गैंगस्टर विजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर किया है। अनिल 25 जनवरी को लखनऊ के जनपद न्यायालय में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। उसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास समेत एनडीपीएस के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं।

लूट, हत्या और चोरी की घटनाओं को दे रहा था अंजाम
एसटीएफ की टीम ने विकासनगर सेक्टर सी निवासी शाति विजय अग्रवाल उर्फ गोलू उर्फ कालिया को वजीरगंज छठामिल चौराहे के पास से मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया। मूल रूप से मडियांव रहीनगर डुडौली का रहना वाला अनिल शहर में ठिकाने बदल-बदल कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह क्षेत्र में ड्रग्स की खरीद फरोख्त करता है। जिसके चलते मडियांव थाने से 2020 में जेल गया था। उसी केस की पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इससे पहले 2019 में मेरठ के कन्करखेड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या की मामले में एसटीएफ की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ था।

अनिल के खिलाफ मेरठ में दो और लखनऊ में 20 हत्या, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस, छेड़छाड़, चोरी और सेवन सीएलए एक्ट आदि धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं। वजीरगंज थाना पुलिस उससे जुड़े अन्य आपराधिक मामलों के विषय में जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Event Services