State NewsUttar Pradesh

भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई गणेश चतुर्थी

लखनऊ। शहरभर में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। विभिन्न मंदिरों और पंडालों में गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमाओं की स्थापना की गई और सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी।

भजन, कीर्तन और आरती के स्वर से माहौल भक्तिमय बना रहा। जगह-जगह रंग-बिरंगी सजावट, आकर्षक लाइटिंग और पारंपरिक सज्जा से पंडालों को सजाया गया। कई सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने गणेश उत्सव के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें नृत्य, संगीत और रंगोली प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं।

बच्चों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मिठाई व प्रसाद वितरण किया गया। प्रशासन ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व यातायात की विशेष व्यवस्था की।

गणपति बप्पा की गूंजती जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और शहर की शांति-खुशहाली की कामना की।

Related Articles

Back to top button