State News

गणेश चतुर्थी 2025 : 27 अगस्त को मनाया जाएगा गणपति उत्सव, जानें स्थापना व पूजा का शुभ मुहूर्त

भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष यह शुभ अवसर बुधवार, 27 अगस्त 2025 को पड़ रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गणपति जी की मूर्ति की स्थापना कर 10 दिनों तक उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।
इस बार चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 26 अगस्त को दोपहर 1:54 बजे से होगा और समापन 27 अगस्त को दोपहर 3:44 बजे पर होगा। उदया तिथि के अनुसार पर्व 27 अगस्त को ही मनाया जाएगा।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार गणपति स्थापना का सबसे शुभ समय सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक रहेगा। इसी अवधि में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करना अत्यंत शुभफलदायी माना गया है।
इस बार गणेश चतुर्थी पर प्रीति योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग के साथ इंद्र-ब्रह्म योग का विशेष संयोग बन रहा है। वहीं कर्क राशि में बुध और शुक्र के होने से लक्ष्मी-नारायण योग का निर्माण होगा। इसके अलावा बुधवार को पड़ने के कारण इस तिथि का महत्व और अधिक बढ़ गया है।

  • सूर्योदय : प्रातः 05:57 बजे
  • सूर्यास्त : सायं 06:48 बजे
  • चंद्रोदय : प्रातः 09:28 बजे
  • ब्रह्म मुहूर्त : 04:28 से 05:12 बजे तक
  • विजय मुहूर्त : 02:31 से 03:22 बजे तक
  • गोधूलि मुहूर्त : 06:48 से 07:10 बजे तक
  • निशिता मुहूर्त : रात्रि 12:00 से 12:45 बजे तक

भक्तजन इस पावन अवसर पर गणपति जी को मोदक, मोतीचूर लड्डू, खीर और मालपुए का भोग लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

🚩 “ऊँ श्री गणेशाय नमः” 🚩

Related Articles

Back to top button