Biz & ExpoGovernment

सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों हेतु नया उद्योग स्थापित करने हेतु पी.एम.एफ.एम.ई योजना कि अन्तर्गत निरूशुल्क तकनीकी परामर्श

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 16 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2024 तक महिला उद्यमियों के प्रशिक्षण शुल्क में 60 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी। ’निरूशुल्क तकनीकी परामर्श’ सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों हेतु नया उद्योग स्थापित करने हेतु पी.एम.एफ.एम.ई योजना कि अन्तर्गत निरूशुल्क तकनीकी परामर्श क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र (आर-फ्रैक), लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी निदेशक क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र, उद्यान भवन, लखनऊ मो० न०0-7052157777 से प्राप्त की जा सकती हैं।
क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र के निदेशक श्री एस के चौहान ने बताया कि क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र (आर-फैक), लखनऊ, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अन्तर्गत सोसाइटी एक्ट के तहत एक पंजीकृत संस्था के रूप में वर्ष 2004 से कार्यरत है, एवं प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण इसके अध्यक्ष तथा निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग इसके उपाध्यक्ष है।
गत वर्षों में क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र (आर-फैक), द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है मुख्यतः (रोजगार परक, कौशल विकास प्रशिक्षण मशरूम खेती एवं मूल्य सबर्धित उत्पाद, जलीय व वायु, एक्वापोनिक छत पर खेती, किचन गार्डिंग, खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता एवं मिलावट, मिलिट मूल्य संबर्धित उत्पाद एच.ए.सी.सी.पी., जीएमपी, जीएलपी, जीएचपी, आईएसओ 17025, आईएसओ 22000, खाद्यय नियम एवं मानक फोर्टीफाइिड प्रोडेक्ट फल एवं सब्जी प्रसंस्करण एवं संरक्षण डेरी प्रसंस्करण) आदि है।
क्षेत्रीय खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र (आर-फैक), लखनऊ द्वारा 20 वर्षों में लगभग 10 हजार छात्रों, महिला समूहो, किसानों उद्यमियों आदि को रोजगार परक, कौशल विकास प्रशिक्षण मशरूम खेती एवं मूल्य सबर्धित उत्पाद, जलीय व वायु एक्वापोनिक छत पर खेती, किचन ग्प्रडिनिग, खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता एवं मिलावट, मिलिट मूल्य संबर्धित उत्पाद एच.ए.सी.सी.पी. जीएमपी, जीएलपी, जीएचपी, आईएसओ 17025, आईएसओ 22000, खाद्यय नियम एवं मानक फोर्टीफाड्रिड प्रोडेक्ट फल एवं सब्जी प्रसंस्करण एवं संरक्षण डेरी प्रसंस्करण  आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
सम्पर्क सूत्र-बी0एल0यादव

Related Articles

Back to top button