Health

बालिकाओं को बांटे गए निशुल्क सेनेटरी पैड

बरेली : कम्पोजिट विद्यालय जोगीठेर में बालिका शिक्षा और सुरक्षा अभियान के तहत माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। डॉ सौरभ ने बालिकाओं को अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहने की अपील की। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार ने बालिकाओं के उत्थान की दिशा में कार्य के लिए
डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल का सम्मान किया। डॉ सौरभ ने भी राष्ट्रपति पुरस्कार पाने पर प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने सुंदर नृत्य और गीत प्रस्तुत किये। उनको पुरस्कृत किया गया। डॉ सौरभ ने स्कूल कैंपस में एक पौधा भी रोपा। इस दौरान दीपा गुप्ता, रेनू गंगवार, रमेश सागर, नीलम, मीनू रस्तोगी, कृष्णा स्वाति, गीता यादव, रुचि दिवाकर, रिम्पल सिंह, गौरव गंगवार,चरण सिंह, मोहन सिंह, सुधांशु कुमार, बेबी तबस्सुम, आकांक्षा रावत आदि शिक्षक मौजूद रहे। बता दें कि डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल वर्ष 2020 से बालिकाओं और महिलाओं के लिए निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण कर रहे हैं। अभी तक वह लगभग आठ हज़ार बालिकाओं और महिलाओं तक सेनेटरी पैड पहुंचा चुके हैं। डॉ सौरभ ने 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल क़िले की प्राचीर से दिए भाषण को सुना था। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सेनेटरी पैड का ज़िक्र किया था। प्रधानमंत्री के भाषण को सुनकर सौरभ ने निशुल्क वितरण का कार्य शुरू किया और अब विभिन्न स्कूल कॉलेजों के साथ-साथ वंचित वर्ग के गली मोहल्लों में जाकर वितरण करते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services