Politics

: पूर्व मंत्री बोले, गांवों के विकास में फंड की नहीं आने देंगे कमी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस ने साल 2014 औऱ 2019 के चुनाव हारने के बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा। इस बार 2024 में लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए संविधान और आरक्षण पर जूठ बोलने का सहारा लिया, मगर सत्ता की दहलीज तक नहीं पहुंच पाई। देश के लोगों ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया। अब हरियाणा में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
पूर्व मंत्री ग्रोवर बृहस्पतिवार को कन्हैली गांव के समीप स्थित बैंक्विट हॉल में जिले के सरपंचों की ओर से आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि आज देश और प्रदेश में भाजपा ने लोगों में भरोसा पैदा किया है। सिस्टम को सुधारने से लेकर बिना पर्ची, बिना खर्ची के नौकरी देने तक के बड़े फैसले धरातल पर लागू किए है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन में दलितों के अनेक कांड हुए वही अपने ही लोगों को नौकरियां देने का काम किया। उन्होंने सरपंचों का आह्वान किया कि वह बिना किसी भेदभाव के सभी बिरादरी के लिए काम करें। सरकार ने गांव के विकास के लिए फंड के दरवाजे खोल दिए है। सरपंचों की जितनी भी मांगे थी, उन्हें मान लिया है। इसलिए सभी मिलकर प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करें। इससे पहले, सरपंचों ने पूर्व मंत्री ग्रोवर और प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, पूर्व ओएसडी अमरजीत सोलंकी का सम्मान किया। इस मौके पर अध्यक्ष हरीश कौशिक, कलानौर ब्लॉक समिति अध्यक्ष नीरज यादव, रोहतक ब्लॉक समिति अध्यक्ष सुनील कुमार, सांपला ब्लॉक समिति अध्यक्ष सहित अनेक गांवों के सरपंच पार्षद मौजूद रहे।

फंड की कोई कमी नहीं : सतीश नांदल

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सतीश नांदल ने कहा कि सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है। सरपंच मिलकर गांव की बेहतरी के लिए काम करें। सरकार ने पूर्व में भी प्रत्येक गांव को अनेक ग्रांट देने का काम किया है। वर्तमान में राज्य सरकार ने सरपंचों की लंबित मांगों को पूरा करने का काम किया है। गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा में भी सरकार ने करोड़ों के काम करवाने का काम किया है। सभी सरपंचों को बगैर किसी भेदभाव के काम करना चाहिए और भाजपा सरकार की नीतियों में विश्वास जताते हुए गांव की बेहतरी के लिए काम करें। केंद्र में भाजपा सरकार है और हरियाणा में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। डबल इंजन की सरकार प्रदेश को नई ऊंचाई पर लेकर जाएगी।

सरपंच बोले, सरकार ने मौज कर दी

कार्यक्रम में पहुंचे सरपंचों ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सरपंचों की लंबित मांगों को मानकर मौज कर दी है। अब गांव के विकास के रफ्तार पहले से ज्यादा तेज होगी। सरपंच फैसले लेकर गांव के हित में काम करवा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सरपंचों को जो सौगात दी है, उसे पूरी ईमानदारी से धरातल पर अमलीजामा पहनाने का काम किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button