Uttarakhand

 शार्ट सर्किट से पांच दुकानें जलकर राख, एंबुलेंस चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा

गुरुवार तड़के 108 एंबुलेंस सेवा वाहन एक मरीज को ले जा रहा था तो उसने नंदप्रयाग बगड़ में एक दुकान के अंदर से आग की लपटें देखी तथा सायरन बजाकर आग की सूचना दी। स्थानीय निवासियों ने आग लगने की सूचना पुलिस चौकी और फायर सर्विस को दी।

गोपेश्वर: नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग तिराहे पर शार्ट सर्किट से पांच दुकानें आग से जलकर स्वाहा हो गई। दुकानों में रखा लाखों का सामान भी जल गया। फायर सर्विस के जवानों ने आग पर काबू पाया। यदि समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यहां अन्य दुकानों को भी खतरा हो सकता था।

गुरुवार तड़के 108 एंबुलेंस सेवा वाहन एक मरीज को ले जा रहा था, तो उसने नंदप्रयाग बगड़ में एक दुकान के अंदर से आग की लपटें देखी तथा सायरन बजाकर आग की सूचना दी। स्थानीय निवासियों ने आग लगने की सूचना पुलिस चौकी और फायर सर्विस को दी। 

फायर वाहन के गोपेश्वर से आने तक घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्रवासियों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर वाहन की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

आग से दुकान स्वामी अनूप पुरोहित, राजेश पुरोहित, रमेश चंद्र मुनियाल, देवपाल मुनियाल और राजन मुनियाल की दुकानें राख हो गई। आग से एक होटल, कॉस्मेटिक होजरी, सब्जी, मोबाइल और एक राशन का स्टोर आग की चपेट में आ गया। 

उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने क्षेत्रीय विधायक को भी घटना से अवगत कराया और प्रभावितों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। 

फायर की टीम के इंचार्ज अमर सिंह रावत, लोकपाल सिंह टाकुली, प्रवीन उनियाल, चालक नरेश सिंह, लतेश कुमार और अनूप सिंह ने आग बुझाने में मदद की। बताया कि दुकानों में बिजली का शार्ट सर्किट होने से आग भड़की है।

Related Articles

Back to top button