SocialState NewsUttar Pradesh
रीजेंसी टावर में आग, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

लखनऊ। देर रात कैसरबाग थानाक्षेत्र के हेवेट रोड स्थित रीजेंसी टावर में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। रीजेंसी टावर में स्थित राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के कार्यालय में अचानक आग भड़क उठी।
आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पांच दमकल की गाड़ियाँ और एक हाइड्रा मशीन रवाना की गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सौभाग्यवश इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, आग लगने से कार्यालय में दस्तावेज और फर्नीचर को नुकसान पहुंचा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है।
फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग की टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।




