पर्यावरण विभाग ने एचएसपीसीबी के आदेशों के विरुद्ध अपील दायर करने के लिए पोर्टल लॉन्च किया
चंडीगढ़, हरियाणा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आज सरकार की सुशासन की पहलों को आगे बढ़ाने की नीति के अनुसार https://appeal.harenvironment.gov.in वेब पोर्टल पोर्टल शुरु करने की घोषणा की गई।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर अपीलीय प्राधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुरिंदर गुप्ता (सेवानिवृत्त), हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष-सह-उच्च शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग तथा हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के महानिदेशक श्री प्रभजोत सिंह मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण), 1974 तथा वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के अंतर्गत पारित आदेशों के विरुद्ध ऑनलाइन अपील दायर करने की सुविधा प्रदान करती है। इस पोर्टल से वकीलों, अपीलकर्ताओं तथा आम जनता को अब अपीलीय प्राधिकरण द्वारा पारित वाद सूची, अंतरिम आदेशों तक पहुंच आसान हो जाएगी। इस वेबसाइट को अपीलीय प्राधिकरण के मार्गदर्शन में डीआईटीईसीएच द्वारा विकसित किया गया है। उपयोगकर्ता को वेबसाइट के और अधिक इस्तेमाल के लिए मोबाइल वर्जऩ भी प्रक्रियाधीन है तथा इसे भी शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601