GovernmentLife Style

गंगाशील अस्पताल में एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड की स्थापना

बरेली : गंगाशील अस्पताल, दीन दयाल पुरम, बरेली में रोहिलखंड एवं कुमाऊँ प्रांत का प्रथम (EUS) एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड मशीन का अधिष्ठापन किया गया। यह मशीन दूरबीन विधि द्वारा नली से पेट के अंदर जाकर अल्ट्रासाउंड की जांच की सुविधा देती है जिससे कि हमें बाहरी अल्ट्रासाउंड से जो बातें नहीं पता चल पाती वह EUS की सुविधा से आसानी से पहचान ली जाती है। डॉ. सौरभ कौशिक, वरिष्ठ गैस्ट्रो फिजिशियन, गंगाशील अस्पताल में पेट आंत एवं लिवर रोग विभाग के हेड हैं एवं एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड से वे पेट आंत लिवर पैंक्रियास, अल्सर एवं गांठों की दूरबीन द्वारा गहन जांच की सुविधा के साथ ही इलाज की सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध करा रहे हैं जिसमें फाइन नौडल एस्पिरेशन, गैस्ट्रोस्टोमी, सेलियाक प्लेक्सस ब्लॉक, के साथ आंतों, पैंक्रियास एवं पेट के कैंसर के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यह बरेली के साथ कुमाऊं मंडल का पहला एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड मशीन है, लखनऊ और दिल्ली के बीच मात्र गंगाशील अस्पताल बरेली में उपलब्ध है I इसकी लागत 1.25 करोड़ रुपये के लगभग है, गंगाशील अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिंह के अनुसार यह बरेली एवं कुमाऊँ मंडल के मरीजों के लिए एक आराम एवं राहत है कि अब उन्हें EUS जैसी जटिल जांच की सुविधा भी बरेली शहर में मिलेगी, इस जांच का योगदान कैंसर के मरीजों में भी खासा रहती हैं। डॉ. शालिनी माहेश्वरी द्वारा सूचित किया जाता है कि गंगाशील अस्पताल में एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड की स्थापना स्वर्गीय डॉ. निशांत गुप्ता की स्मृति में की जा रही है, जिनका आज 13 जून को जन्मदिन होता है। आपको ज्ञात हो कि 22 अप्रैल 2024 को उनका स्वर्गवास 49 वर्ष की उम्र में हो चला। डॉ. नवल किशोर गुप्ता ने उनकी स्मृति में आगे भी गंगाशील अस्पताल तत्परता से मरीजों की सेवा एवं जन कल्याण के कार्यों में योगदान देता रहेगा इसका प्रण लिया। गंगाशील ग्रुप की सह-अध्यक्ष डॉ शशि बाला राठी, गैस्ट्रो विभाग अध्यक्ष डॉ. सौरभ कॉशिक, कार्यकारी निर्देशिका डॉ. शलिनी माहेश्वरी, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ जानेंद्र, डॉ मो. शाह फैसल, डॉ प्रेम मोहन झा, डॉ अबू सईद, डॉ नीरव आनंद, निदेशक मनीष वैष्णव, निदेशक संकेत बाली एवं समस्त चिकित्सक गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Event Services