GovernmentUttar Pradesh

विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन उप्र

विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन उप्र के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज श्री शंभू कुमार, आईएएस, प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से नियमित कर्मचारियों और संविदा कर्मियों की समस्याओं पर मुलाकात की। इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्वांचल के दौरे पर आए संगठन के प्रान्तीय प्रभारी श्री पुनीत राय के साथ सर्व श्री वेद प्रकाश राय, उदय प्रताप सिंह,जे.पी.एन. सिंह, प्रियांशु सिंह, श्रोहित मिश्रा आदि प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।
बैठक मे संगठन के प्रभारी श्री पुनीत राय ने प्रबंध निदेशक पूर्वांचल से कहा कि विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ और अध्यक्ष, उप्र पावर कॉरपोरेशन के साथ हुई वार्ता में वर्ष 2023 की हड़ताल में निकाले गए निर्दोष संविदा कर्मियों और छंटनी के नाम पर हटाए गए संविदा कर्मचारियों को पुनः कार्य पर वापस रखने की सहमति बनी थी ।परन्तु अभी तक आदेश जारी नहीं किए गए जिससे कर्मचारियों में भारी असंतोष ब्याप्त है।उन्होंने शीघ्र आदेश जारी करने की अपील की।
प्रबंध निदेशक पूर्वांचल ने बताया कि कुछ जिलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और शेष जिलों के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि तीन दिवस के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके पश्चात संबंधित रिपोर्ट अध्यक्ष, उप्र पावर कॉरपोरेशन को कार्यवाही हेतु भेजी जाएगी।उन्होंने आगामी 15 दिनों में आदेश जारी कराने का आश्वासन दिया ।

Related Articles

Back to top button