MP Election में भड़के चुनावी ‘शोले’: ‘जय-वीरू’ की लड़ाई गब्बर पर आई; ट्विटर पर भिड़े शिव-नाथ, शिवराज बोले- दोनों चोरी की फिराक में रहते हैं, कमलनाथ ने कहा- उन्होंने गब्बर का किया था हिसाब
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच प्रदेश की सियासत को लेकर सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर वॉर जारी है। ट्विटर पर एक-दूसरे से सवाल जवाब और आरोप प्रत्यारोप जारी है। इसी कड़ी में जय वीरू के बाद अब एमपी की सियासत में गब्बर की भी एंट्री हो गई है। सीएम शिवराज के तंज के बाद कांग्रेस के कमलनाथ ने भी जवाबी हमला बोला है।
सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लिखा- कमलनाथ जी, फिल्मी ‘जय-वीरू’ और एमपी के ‘जय-वीरू’ में एक ही समानता है। दोनों चोरी की फिराक में रहते हैं कि कैसे जनता का माल लूटें और फुर्र हो जाएं। वैसे, एक जो समानता नहीं है, वह यह है कि फिल्म में दोनों एक-दूसरे को जी-जान से प्यार करते थे, लेकिन यहां तो एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में लगे हैं। बाबू मोशाय, रील और रियल लाइफ में यही अंतर है। बाकी आप भी समझदार हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज के आरोप पर कमलनाथ ने पलटवार किया है। उन्होंने भी ट्विटर पर जवाब दिया है। लिखा- शिवराज जी, जय और वीरू ने ही अत्याचारी गब्बर सिंह का हिसाब किया था। मध्य प्रदेश 18 साल से अत्याचार से त्रस्त है। अत्याचार के अंत का समय आ गया है। बाकी आप समझदार हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601