एक गूंज संस्था ने झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर बच्चों के साथ मनाई होली
बरेली : गरीब हो चाहे अमीर सबके मन में त्योहार मनाने की लालसा होती है इसी उद्देश्य से एक गूंज संस्था ने नैनीताल रोड किनारे झुग्गी झोपड़ी में पहुंचकर अध्यक्ष बंटी ठाकुर के दिशा निर्देशन में झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बच्चों के साथ रंग गुलाल लगाकर होली खेली और महिलाओं को पुरुषों को कपड़े का वितरण किया ! एक गूंज संस्था की कोषाध्यक्ष रश्मि जोशी ने कहा बच्चों के साथ होली खेलकर अच्छा लगा और संस्था का यह प्रयास सराहनीय है कि लगातार साडे 3 साल से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और निरंतर अभियान जारी है संस्था की मंत्री ईशा कालरा, शिखा सक्सेना ने कहा संस्था के साथ जुड़कर समाज सेवा करने का कार्य मिला है और मन को बड़ा सुकून मिलता है किसी की मदद की जाए और बच्चों के साथ होली खेल पर कपड़े का वितरण कर अच्छा लगता है मीडिया प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा मन से की गई सेवा सच्ची समाज सेवा होती है हमारा प्रयास रहता है निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं बच्चों के साथ होली खेल कर अच्छा लगा बच्चों के साथ होली खेलने में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बंटी ठाकुर, संस्थापक सचिव अर्चना सिंह, कोषाध्यक्ष रश्मि जोशी, मंत्री ईशा कालरा, शिखा सक्सेना, मीडिया प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव, बिपलब गौरव, ललित जोशी आदि मौजूद रहे
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601