Social

एक गूंज संस्था ने उत्कृष्ट कार्य करने पर पवन कालरा को किया सम्मानित

बरेली : एक गूंज सेवा समिति के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने समाजसेवी पवन कालरा को विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा सच्ची समाज सेवा वही है जिसे व्यक्ति निस्वार्थ भाव से कार्य करें पवन कालरा द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य किया है और जरूरतमंद लोगों की निरंतर मदद कर रहे हैं इसलिए संस्था द्वारा उत्कृष्ट सम्मान 2023 से पवन कालरा को सम्मानित किया गया है एक गूंज के सभी पर सदस्यों ने पवन कालरा को बधाई दी संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने पवन कालरा को सम्मान पत्र दिया इस मौके पर प्रमुख रूप से बंटी ठाकुर, दीनदयाल शर्मा,अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ यूके दीक्षित,आलोक सिंह, विनय सिंह राठौर आदि पदाधिकारी गण ने बधाई दी I

Related Articles

Back to top button