Government

AAP विधायक सौरभ भारद्वाज के घर पर ED की छापेमारी, बोले— “लड़ेंगे और जीतेंगे”

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और दिल्ली विधानसभा के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को लंबी छापेमारी की। यह कार्रवाई करीब 18 घंटे तक चली और देर रात करीब ढाई बजे समाप्त हुई।

छापेमारी के बाद बाहर निकलकर भारद्वाज ने मीडिया से कहा— “हम डरने वाले नहीं हैं, लड़ेंगे और जीतेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि इतने लंबे समय तक चली कार्रवाई के बावजूद ED को कुछ भी नहीं मिला।

वहीं, आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। पार्टी नेताओं का कहना है कि विपक्ष को डराने और दबाव में लाने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ की जा रही हैं, लेकिन AAP इससे पीछे हटने वाली नहीं है।

सूत्रों के अनुसार, ED ने यह कार्रवाई कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में की। हालांकि, आधिकारिक रूप से एजेंसी की ओर से अभी कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया गया है।


Related Articles

Back to top button