State NewsUttarakhand

उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके, किसी नुकसान की खबर नहीं

चमोली (उत्तराखंड), 19 जुलाई 2025
उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई। यह झटका आज सुबह 00:02 बजे आया, जिसका केंद्र चमोली जिले में जौशीमठ से लगभग 23 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था।

भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई, जो इसे एक सतही भूकंप बनाता है। ऐसे झटके आमतौर पर ज़मीन की सतह पर अधिक स्पष्ट रूप से महसूस किए जाते हैं, हालांकि इनकी तीव्रता कम होती है। भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, हल्की कंपन के झटके देर रात महसूस हुए, लेकिन लोगों में घबराहट की स्थिति नहीं बनी। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति सामान्य है और एहतियातन निगरानी जारी है।

NCS ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर इस भूकंप की जानकारी साझा करते हुए लिखा:

“19/07/2025 को 00:02:44 IST पर उत्तराखंड के चमोली में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। स्थानांक: 30.51 N, 79.33 E, गहराई: 10 किमी।”

गौरतलब है कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। इससे पहले 8 जुलाई को उत्तरकाशी जिले में 3.2 तीव्रता का हल्का भूकंप आया था। राज्य के पर्वतीय इलाके अतीत में भी कई बार बड़े भूकंप झेल चुके हैं, जिनमें सबसे प्रमुख वर्ष 1999 का चमोली भूकंप था, जिसकी तीव्रता 6.6 रही थी और जिसने भारी तबाही मचाई थी।

प्रशासन की अपील
प्रशासन ने नागरिकों से संयम बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button