National

गर्मी से हो रहा दिल्लीवासी का हाल बुरा, झारखंड का मौसम है बढ़िया; जाने हरियाणा समेत UP बिहार का हाल

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जहां पिछले दो दिनों से गर्मी का सामना करना पड़ रहा है वहीं देश के कई इलाकों में मौसम सुहाना बन गया है। झारखंड के अधिकतर इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही है। आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग ने आज और कल यहां पर हल्की बारिश की चेतावनी दी है। वहीं हरियाणा में भी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को लिए राहत की खबर है। रिपोर्ट की मानें तो 30 से 1 मई के बीच इस राज्य के कई इलाकों में धूलभरी हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है।

उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट जारी

बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां पर पर तेजी से मौसम बदल रहा है। आज यहां पर ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बौछारें और ओलावृष्टि हो की संभावना जताई गई है। जबकि कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में 2 मई के बाद गर्मी से मिल सकती है राहत

यूपी में इन दिनों पारा बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो अभी आने वाले दो दिन लू और गर्मी से लोग बेहाल रहेंगे। मौसम विभाग का मानना है कि अगले दो से तीन दिन तक उमस बढ़ेगी और गर्म हवाएं चलेंगी। 2 मई के बाद से मौसम में बदलाव हो सकता है और तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार भी बन रहे हैं।

जानें दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से कब मिलेगी राहत

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मौसमी उतार-चढ़ाव से सभी परेशान है। पिछले दो दिनों से यहां पर लोग तेज धूप और उमस का सामना कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज भी दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दो दिन तक गर्मी का दौर चलेगा। हालांकि, बताया जा रहा है इस शानिवार को पहाड़ों पर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिसके चलते दिल्ली में धूलभरी आंधी और हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी। 

Related Articles

Back to top button
Event Services