EntertainmentUttar Pradesh

फीनिक्स यूनाइटेड बरेली में डीजे बरखा के परफॉर्मेंस ने नए साल के स्वागत को बनाया यादगार

बरेली : 31 दिसंबर, 2022 : फीनिक्स यूनाइटेड बरेली में वर्ष 2022 को विदा करने और नए साल 2023 का स्वागत करने के लिए डीजे नाइट की धूम रही। इस मौके पर डीजे बरखा ने फीनिक्स यूनाइटेड बरेली में डीजे नाइट में परफॉर्मेंस देकर क्रिसमस और नए साल के स्वागत के जश्न को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, “क्रिसमस और नए साल का जश्न न केवल दोस्तों और परिवार के साथ पुनर्मिलन का अवसर प्रदान करता है बल्कि असीमित आनंद भी देता है। फीनिक्स यूनाइटेड बरेली में वर्ष के अंतिम हफ्ते में हमने अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी करने, पुरस्कार जीतने, पार्टी करने और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के विशेष परफॉर्मेंस का खास आयोजन किया था, जिसका हमारे शॉपर्स ने भरपूर आनंद उठाया।”

Related Articles

Back to top button