Uttarakhand

 राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में बोले धामी- मिलेट की ब्रांडिंग को सभी राज्य मिलकर करें काम

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बदलते परिवेश में पोषक तत्वों से भरपूर मिलेट सभी के लिए आवश्यक हैं। मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही इसकी ब्रांडिंग के लिए सभी राज्यों को मिलकर एक रणनीति के तहत कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को यहां ‘मिलेट: क्षमता और अवसर’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में ये बातें कहीं। 

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में विशेषज्ञों के मंथन में जो भी निष्कर्ष निकलकर आएंगे, वे अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष को सफल बनाने में कारगर सिद्ध होंगे। सम्मेलन के पहले दिन हुए तकनीकी सत्रों में प्रीमियम मिलेट की न्यूट्रीशनल, मेडिशनल, फिजियोलॉजिकल व केमिकल कंपोजिशन से संबंधित प्रोफाइलिंग पर विशेष जोर दिया गया। कहा गया कि इससे जहां तमाम कमियां दूर होंगी, वहीं मिलेट की मार्केटिंग को पंख लगेंगे।

देश के लिए यह गर्व की बात है: धामी

नेशनल काउंसिल आफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (कोसांब) के तत्वावधान में यहां एक होटल में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए यह गर्व की बात है कि भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया है। 

उन्होंने कहा कि देश के तमाम राज्यों में मिलेट यानी मोटे अनाज की खेती होती है, लेकिन किसानों को उचित दाम नहीं मिलते थे। अब मोटे अनाज को लेकर नजरिया बदलने से तस्वीर बदल रही है। कई स्टार्टअप प्रारंभ हुए हैं, जो न केवल किसानों को फायदा दे रहे बल्कि रोजगार भी दिला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट को श्रीअन्न की संज्ञा दी है। मुख्यमंत्री ने मिलेट को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश में उठाए गए कदमों का उल्लेख किया।

देश में श्रीअन्न को लेकर काफी उत्साह: जोशी

कोसांब के अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज पूरे विश्व में मिलेट को लेकर नई अलख जगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच को परिलक्षित करते हुए देश में श्रीअन्न को लेकर काफी उत्साह है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2025 तक मिलेट उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। सम्मेलन में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, कोसांब के उपाध्यक्ष प्रकाश पंवार, मंडी परिषद के अध्यक्ष मनोज बारुह (असम), आदित्य देवीलाल चौटाला (हरियाणा) व आशीष भटगई (उत्तराखंड), कोसांब के प्रबंध निदेशक डा जेएस यादव समेत विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि शामिल थे।

देश में श्रीअन्न को लेकर काफी उत्साह: जोशी

कोसांब के अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज पूरे विश्व में मिलेट को लेकर नई अलख जगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच को परिलक्षित करते हुए देश में श्रीअन्न को लेकर काफी उत्साह है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2025 तक मिलेट उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। सम्मेलन में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, कोसांब के उपाध्यक्ष प्रकाश पंवार, मंडी परिषद के अध्यक्ष मनोज बारुह (असम), आदित्य देवीलाल चौटाला (हरियाणा) व आशीष भटगई (उत्तराखंड), कोसांब के प्रबंध निदेशक डा जेएस यादव समेत विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button