उत्तर भारत में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का कहर

हवाई, रेल और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित
उत्तर भारत में इन दिनों घना कोहरा और कड़ाके की ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार समेत कई राज्यों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे हवाई, रेल और सड़क यातायात पर व्यापक असर पड़ा है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी देखी गई, जबकि कुछ फ्लाइट्स को रद्द भी करना पड़ा। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है। वहीं, रेलवे परिचालन भी प्रभावित रहा और कई लंबी दूरी की ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और आगरा समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। कोहरे की वजह से कई जगह सड़क हादसों की भी खबरें सामने आई हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही, वाहन चालकों को कम गति में वाहन चलाने और फॉग लाइट का प्रयोग करने की हिदायत दी गई है।
ठंड बढ़ने के चलते कई राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव और अवकाश की घोषणा भी की जा रही है। रैन बसेरों में भी लोगों की संख्या बढ़ रही है, जहां प्रशासन द्वारा अलाव और कंबलों की व्यवस्था की जा रही है।
घना कोहरा और ठंड उत्तर भारत में जनजीवन पर भारी पड़ रही है और लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




