जिला जज के स्थानांतरण की मांग, अधिवक्ताओं का धरना शुरू, भारी फोर्स तैनात
जिला जज के खिलाफ वकीलों ने आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है। स्थानांतरण की मांग को लेकर वकीलों ने शुक्रवार सुबह से ही जिला जज की अदालत में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया है।
कानपुर में आम सभा के फैसले के अनुसार जिला जज संदीप जैन के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी और उपाध्यक्ष अनूप शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला जज की अदालत के बाहर शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया है।
सुरक्षा को लेकर जिला जज की अदालत के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। बता दें कि गुरुवार को बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को भी जिला जज की अदालत के बहिष्कार की बात कही है। वकीलों से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला जज की अदालत के बाहर मौजूद रहकर आंदोलन में भागीदारी करने का आह्वान किया था।
आज दोपहर बाद फिर होगी आमसभा
नरेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आमसभा में लिए गए फैसले के बावजूद लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह में जिला जज को आमंत्रित किया गया। आक्रोशित वकीलों के विरोध के चलते समारोह में अफरातफरी का माहौल बन गया। शुक्रवार को होने वाली आमसभा में लॉयर्स एसोसिएशन के इस फैसले पर चर्चा होगी।
काम करने वाले वकील से 24 घंटे में मांगा जवाब
अधिवक्ता अभय शर्मा और संतोष कुमार मिश्रा ने जिला जज की अदालत में कुछ कागजात दाखिल किए थे। विरोध पर अभय शर्मा ने दाखिल कागजातों को नॉटप्रेस कर दिया। अभय का माफीनामा स्वीकार कर लिया गया। वहीं संतोष मिश्रा को 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने और जुर्माना जमा करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
फैसले का विरोध करने पर तीन वकीलों को नोटिस
अधिवक्ता देवेंद्र द्विवेदी, संजय सिंह जाटव व प्रेम सागर मिश्रा ने आमसभा के फैसले का विरोध किया था। पदाधिकारियों से अभद्रता भी की थी। इस पर तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सदस्यता भी समाप्त की जा सकती है।
बता दें कि जिला जज के खिलाफ वकीलों ने आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है। स्थानांतरण की मांग को लेकर वकीलों ने गुरुवार सुबह भी जिला जज की अदालत में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अदालत के बाहर धरने पर बैठ गए थे। किसी भी अधिवक्ता को अदालत में काम नहीं करने दिया गया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601